अजमेर ‘सेवन वंडर’ ध्वस्तीकरण पर विधानसभा अध्यक्ष सख्त देवनानी बोले- इमारत के साथ मिट्टी भी हटनी चाहिए

 



अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आनासागर झील किनारे बने 'सेवन वंडर' को ढहाने की कार्रवाई पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों का पालन होना ज़रूरी है, लेकिन सिर्फ इमारत गिराना काफी नहीं है।

देवनानी ने स्पष्ट किया कि ध्वस्तीकरण के साथ-साथ उस जगह पर भरी गई मिट्टी भी हटाई जानी चाहिए। उनका कहना है कि तभी झील का असली जलग्रहण क्षेत्र बढ़ेगा और जलस्रोत पर हुआ अतिक्रमण पूरी तरह समाप्त होगा। पिछले दिनों यहां स्थित फूड कोर्ट भी अदालत के आदेश पर तोड़ा गया था।

अवैध निर्माण को लेकर देवनानी ने जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्ती की मांग की। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा इन निर्माणों पर खर्च हुआ और अब अदालत के आदेश पर इन्हें हटाना पड़ रहा है। यह सीधी लापरवाही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में ऐसे अतिक्रमण और बढ़ेंगे। साथ ही, उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि आनासागर झील सहित किसी भी जलस्रोत या जलभराव क्षेत्र में अतिक्रमण की कोशिशों पर निगरानी रखी जाए और उन्हें तुरंत रोका जाए।

Post a Comment

0 Comments