भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में हुई तेज बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। विजयसिंह पथिक नगर इलाके में भारी जलभराव से आमजन को परेशानी उठानी पड़ी। हालात का जायजा लेने पहुंचे विधायक अशोक कोठारी और महापौर राकेश पाठक के बीच जमकर बहसबाजी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव के लिए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा।
विधायक ने निगम की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
विधायक कोठारी ने आरोप लगाया कि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि “बार-बार योजनाओं की बातें होती हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। भारद्वाज हॉस्पिटल के पास नाला जाम पड़ा है, उसकी सफाई क्यों नहीं की गई? नालों पर अतिक्रमण क्यों नहीं हटाए गए?”
महापौर ने दिया पलटवार
महापौर राकेश पाठक ने जवाब देते हुए कहा कि जलभराव की असली वजह नालों की गलत दिशा और अतिक्रमण है। उन्होंने बताया कि “मोती बावजी के सामने 60 फीट चौड़ा नाला अब केवल 15 फीट रह गया है। राजीव गांधी ऑडिटोरियम के निर्माण के दौरान सामने का नाला बंद कर उसकी दिशा मोड़ दी गई, जिससे पानी रुकने लगा।”
कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर जसमीत संधू ने दोनों पक्षों को शांत कराया और अधिकारियों को नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थायी समाधान निकालने के प्रयास किए जाएंगे।

0 Comments